मुख्यपृष्ठनए समाचारसमाज में जहर घोलने वालों को विफल करेंगे ... हार के बाद...

समाज में जहर घोलने वालों को विफल करेंगे … हार के बाद पहली बार बोले थोरात

सामना संवाददाता / मुंबई
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम उन लोगों के हमले को विफल कर देंगे, जिन्होंने क्षेत्र में जहर बोने की कोशिश की है। उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी राधाकृष्ण विखे पाटिल का नाम लेकर उन पर निशाना साधा। थोरात ने कहा कि अब सत्यजीत तांबे उनके विधायक हैं, थोरात ने यह भी संकेत दिया कि तांबे उनके साथ हैं, वह उनके माध्यम से काम कराएंगे। इस मौके पर विधायक सत्यजीत तांबे भी मौजूद थे।
अपने विधानसभा क्षेत्र संगमनेर में हार के मद्देनजर थोरात ने कल एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें वे अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर बरसे। थोरात ने अपनी हार के कारण बताते हुए अगले कदम की दिशा भी बताई। थोरात ने कहा कि नए जन प्रतिनिधि का इस्तेमाल संगमनेर तालुका के विकास की रफ्तार को तोड़ने के लिए एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। कुछ लोगों ने हिंदू मुस्लिम नफरत पैâलाकर राजनीति शुरू कर दी है। मैं भी हिंदू हूं लेकिन सभी समुदाय के साथ काम किया। इसने देश में सूखे क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले इस क्षेत्र को प्रगतिशील बना दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले चालीस वर्षों में अपने क्षेत्र में विकास के लिए समर्पित होकर काम किया। जाति और धर्म के आधार पर कभी भेदभाव नहीं किया। संगमनेर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक राजनीति की संस्कृति बनाई। इसे ऐसे ही जारी रखना है।’ मैं स्वतंत्रता सेनानी भाऊसाहेब थोरात का बेटा हूं। एक बार हारने के बाद निराश नहीं हूंगा।

अन्य समाचार