मुंबई के शिवाजी पार्क में महान कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक के लोकार्पण के मौके पर सचिन और कांबली सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे। इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांबली सचिन का हाथ पकड़े हुए भावुक नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों बचपन से एक साथ खेले हैं। टीम इंडिया में दोनों एक साथ खेले। इन दोनों ने बचपन में ६६४ रनों की साझेदारी कर रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी चर्चा आज तक होती है। सचिन और कांबली ने बचपन में कोच रमाकांत आचरेकर से ट्रेनिंग ली थी।