मुख्यपृष्ठग्लैमरकेबीसी में जब बिग बी ने जोगेश्वरी से जुड़ा पूछा सवाल

केबीसी में जब बिग बी ने जोगेश्वरी से जुड़ा पूछा सवाल

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के १६वें सीजन में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिसके लिए कंटेस्टेंड ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया या नहीं, यह तो अगले एपिसोड में पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े सवाल का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा, जिसका जवाब पैंâस एक्स पर ही देने लगे हैं। दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी पर केबीसी के एपिसोड में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के एक प्लेयर से जुड़ा सवाल पूछा गया। इस सवाल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बिग बी द्वारा पूछा गया सवाल था कि इनमें से कौन से न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स का जन्म मुंबई में हुआ है, लेकिन उनकी जड़ें शहर के जोगेश्वरी इलाके में है। इसके बाद जवाब के लिए ४ ऑप्शन दिए गए, जिसमें कीवी क्रिकेटर्स रचिन रवींद्र, दीपक पाटील, ईश सोढ़ी और एजाज पटेल का नाम शामिल रहा। बता दें कि रचिन और दीपक का जन्म वेलिंगटन, न्यूजीलैंड और नैरोबी, केन्या में क्रमश: जन्मे हैं। इस बीच ईश सोढ़ी लुधियाना, पंजाब में पैदा हुए। सही उत्तर एजाज पटेल हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज का जन्म १९८८ में जोगेश्वरी, मुंबई में हुआ था। सवाल १ लाख ६० हजार रुपए का था। एजाज पटेल विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

अन्य समाचार