मुख्यपृष्ठनए समाचारसाजिश के चलते महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी जीती ...केजरीवाल का सनसनीखेज दावा

साजिश के चलते महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी जीती …केजरीवाल का सनसनीखेज दावा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर सनसनीखेज दावा किया है। महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी ने साजिश करके जीत हासिल की है। दिल्ली में भी बीजेपी ऐसी कोशिशें कर रही है, लेकिन हम बीजेपी की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। अरविंद केजरीवाल ने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि हम उनकी सभी योजनाओं को विफल कर देंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल होंगे। चूंकि चुनाव करीब ढाई माह दूर हैं इसलिए संग्राम अभी से शुरू हो गया है। इसमें अरविंद केजरीवाल ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों के वोट चुराने की कोशिश में रंगेहाथों पकड़ी गई है। बीजेपी ने हजारों वोटरों के वोट काटने के लिए अर्जी दाखिल की है। जल्द ही इस पर बड़ा गुप्त विस्फोट होगा।

अन्य समाचार