मुख्यपृष्ठनए समाचारधरती से टकराया आग का गोला

धरती से टकराया आग का गोला

रूस के याकुटिया क्षेत्र में मंगलवार, ३ दिसंबर २०२४ को एक एस्टेरॉयड गिरने की घटना ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में हलचल मचा दी। इस एस्टेरॉयड का रेडियस लगभग ७० सेंटीमीटर था और इसे पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने से १२ घंटे पहले वैज्ञानिकों ने खोज लिया था। वहीं मंगलवार को स्थानीय लोगों ने इसे आसमान से गिरते हुए देखा, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। यह एस्टेरॉयड याकुटिया में गिरने से पहले वायुमंडल में प्रवेश करते ही कई टुकड़ों में टूट गया। खगोलविदों और अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थानों ने इस घटना की सटीक भविष्यवाणी कर इसे एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में देखा है। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी जैसी संस्थाओं ने एस्टेरॉयड टैनिंग टेक्नोलॉजी को और एडवांस किया है, जिससे पृथ्वी पर एस्टेरॉयड के प्रभाव का पूर्वानुमान लगाया जा सके। बता दें यह घटना २०१३ की चेल्याबिंस्क उल्कापिंड घटना की याद दिलाती है, जब एक १८ मीटर व्यास का एस्टेरॉयड रूस के दक्षिणी यूराल क्षेत्र में १८ किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से गिरा था। उस समय इसकी चमक सूर्य से भी अधिक थी और इसके विस्फोट से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।

अन्य समाचार