मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा ...बाबा से पहले सलमान को उड़ाने का...

मुंबई हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा …बाबा से पहले सलमान को उड़ाने का था प्लान!

सामना संवाददाता / मुंबई
फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के कई मामले सामने आए हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्ननोई ने बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान खान को मारने का प्लान बनाया था। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दादा गुट के नेता को मारने से पहले हमलावर सलमान को मारने वाले थे। खबर है कि आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह खुलासा किया है। सिद्दीकी को १२ अक्टूबर को उनके बेटे जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित दफ्तर के बाहर गोली मार दी गई थी। इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा है कि सलमान खान शूटर्स की हिट लिस्ट पर थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते वह उनके पास नहीं पहुंच सके। खास बात है कि बीते कुछ महीनों में सलमान को कई बार बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं। १४ अप्रैल को भी उनके घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं, जिसकी जिम्मेदारी गैंग ने ली थी। हाल ही में लॉरेंस बिश्ननोई के भाई के नाम से धमकी भरा कॉल किया गया था और एक्टर से ५ करोड़ रुपए की फिरौती या मंदिर में जाकर काला हिरण के शिकार पर माफी मांगने को कहा गया था। मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भी एक युवक मौके पर पहुंच गया था। कथित तौर पर उसने कहा `बिश्नोई को बोलूं क्या।’

अन्य समाचार