– इमारत की हालत जर्जर
– हो सकता है बड़ा हादसा
अनिल मिश्रा / अंबरनाथ
ठाणे जिले का अंबरनाथ शहर औद्योगिक शहर के नाम जाना था। इस शहर में ऑर्डिंनेस कारखाना से लेकर माचिस बनाने वाली कंपनी थी। ठाणे जिले की कंपनियों को कुशल कारीगर मिलें, इसके लिए कल्याण-अंबरनाथ -बदलापुर महामार्ग पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का निर्माण किया गया। आज उस सबसे पुराने आईटीआई संस्था की हालत खस्ता हो गई है। आईटीआई के प्रवेश द्वार को सुंदर बनाया तो गया है। परंतु प्रशिक्षण देने की इमारत की हालत जर्जर है। साफ-सफाई का अभाव देखा जा सकता हैं। अंबरनाथ आईटीआई की स्थापना १९६३ में हुई थी। इस प्रशिक्षण केंद्र में १,७०० बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बावजूद सरकार की अनदेखी का नतीजा है कि अंबरनाथ अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान आज जर्जर स्थिति मे पहुंच गया है। प्रशिक्षण कक्ष, कैंटीन, कार्यालय, सभागृह और छात्रावास की हालत अत्यंत दयनीय है। जिसके कारण किसी भी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। छात्रावास की खिड़कियां टूटी हुई हैं। इमारत में रंग रोगन कब किया गया है। इसका अंदाजा लगाना नामुकिन है। इस इमारत को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह प्रशिक्षण संस्था न होकर उसकी स्थिति जंगल जैसी हो गई है।