मुख्यपृष्ठनए समाचारमहंगाई ने बढ़ाया जनता की जेब का बोझ! ...संसद में राघव चड्ढा...

महंगाई ने बढ़ाया जनता की जेब का बोझ! …संसद में राघव चड्ढा ने केंद्र को घेरा

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने हवाई यात्रा महंगी होने का मामला संसद में उठाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को भी हवाई यात्रा कराने लायक सिस्टम बनाने का दावा किया था, लेकिन हवाई टिकटों की महंगाई से आम आदमी अब प्लेन छोड़कर ट्रेन से सफर करने के लिए मजबूर हो गया है। सांसद ने कहा, `सिर्फ एक साल के भीतर हवाई यात्रा के किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ा है।’ चड्ढा ने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली से मुंबई और पटना जैसे सामान्य रूट्स पर टिकटों की कीमतें १०,००० से १४,५०० रुपए तक पहुंच गई हैं। उन्होंने मालदीव का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार मालदीव के बजाय लक्षद्वीप को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर प्रचारित कर रही है, लेकिन मालदीव का किराया १७ हजार रुपए है, तो वहीं लक्षद्वीप का किराया २५ हजार रुपए है। सांसद ने कहा कि देश के एयरपोर्ट्स की हालत बस अड्डों से भी बदतर हो गई है। लंबी लाइनों, भीड़भाड़ और खराब प्रबंधन के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस स्थिति को सुधारने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग की।

अन्य समाचार