टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में कांबली को महान कोच रमाकांत आचरेकर के स्मृति कार्यक्रम में देखा गया था, जहां वह दिग्गज तेंदुलकर से मिलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान कांबली कीr खराब तबीयत साफ नजर आ रही थी। सचिन से मिलते समय वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे । अब कांबली की इस कंडीशन को देखते हुए १९८३ वर्ल्ड कप विजेता स्टार्स ने उनकी मदद करने की बात की। इवेंट के कुछ दिन बाद कांबली के बचपन के दोस्त और फर्स्ट क्लास अंपायर मार्कस कूटो ने कहा कि उन्हें तमाम गंभीर स्वास्थ्य समस्याएंं। कांबलीr पहले १४ बार रिहैब के लिए जा चुके हैं। तीन बार हम उन्हें वसई में रिहैब के लिए ले जा चुके हैं। अब कांबली की वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और गेंदबाज बलविंदर सिंह ने मदद के लिए आगे आएं हैं। कांबली की मदद करने से पहले कहा गया कि पहले उन्हें खुद अपनी मदद करनी होगी। रिपोर्ट में बलविंदर सिंह के हवाले से कहा गया, ‘कपिल (देव) ने मुझसे साफ कहा है कि अगर वह रिहैब के लिए जाना चाहते हैं, तो हम उनकी आर्थिक मदद करने को तैयार हैं।’ हालांकि, उन्हें पहले खुद रिहैब की जांच करनी होगी। अगर वह ऐसा करते हैं तो हम बिल का भुगतान करने के लिए तैयार हैं भले ही इलाज कितना भी लंबा चले।’