मुख्यपृष्ठनए समाचारअब दिवा ने दोहराया ‘बदलापुर’ ... ५वीं कक्षा की बच्ची के साथ...

अब दिवा ने दोहराया ‘बदलापुर’ … ५वीं कक्षा की बच्ची के साथ हैवानियत! …स्कूल में घुसकर रेप की कोशिश

– सीसीटीवी में कैद हुआ नराधम
सामना संवाददाता / मुंबई
कुछ महीने पहले बदलापुर के एक स्कूल में दो छोटी बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब दिवा के एक स्कूल में भी ५वीं कक्षा की छात्रा के साथ हैवानियत की खबर ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है। वहां एक स्कूल में एक बाहरी शख्स ने घुसकर १० वर्षीया बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। उक्त नराधम की तस्वीर सीसीटीवी में वैâद हो गई है। हालांकि, पुलिस उस शख्स की खोज कर रही है, पर खबर लिखे जाने तक उसे पकड़ नहीं पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के शोर मचाने पर वह शख्स वहां से भाग गया। इसके बाद प्रिसिंपल ने बच्ची को शांत रहने और यह बात किसी से न कहने को कहा। मगर बच्ची जब घर आई तो काफी डरी हुई लग रही थी। मां-बाप के पूछने पर उसने स्कूल की खौफनाक घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार मुंब्रा थाने पहुंचा और वहां स्कूल में बच्ची के साथ हुई इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। प्रिसिंपल द्वारा मामला दबाए जाने के कारण उसे भी हिरासत में लिए जाने की खबर है।

कागजों पर ही चल रही है स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था!

दिवा के एक स्कूल में महज १० साल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की घटना सामने आने के बाद स्कूलों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में बदलापुर के एक स्कूल में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कड़े आदेश जारी किए थे, लेकिन वे सारे आदेश कागजों तक सीमित रह गए।
दिवा की पीड़ित बच्ची जिस स्कूल में पढ़ रही थी, असल में वह स्कूल ही अवैध तरीके से चलाए जाने की जानकारी मिली है। स्कूल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के चलते यह बाहरी शख्स बड़ी आसानी से स्कूल के भीतर क्लास तक पहुंच गया और छोटी बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। घबराई और सहमी हुई बच्ची जब घर पहुंची तो घरवाले उसे देखकर दंग रह गए कि वह इतनी डरी हुई क्यों है! सारी बातें पता चलने के बाद उन्होंने मुंब्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। मुंब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे ने बताया कि जांच में पता चला कि स्कूल अवैध तरीके से चलाया जा रहा था और वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। शिंदे ने बताया कि आरोपी की सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त कर ली गई है और जल्द ही इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुंब्रा पुलिस के मुताबिक, स्कूल की प्रिंसिपल को मामले को दबाने और अवैध स्कूल चलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

अन्य समाचार