मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदानी घोटाले से ध्यान भटकाना बीजेपी की रणनीति-जयराम रमेश

मोदानी घोटाले से ध्यान भटकाना बीजेपी की रणनीति-जयराम रमेश

`इंडिया’ गठबंधन ने अडानी समूह पर लगे आरोपों की जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद और संसद के बाहर हंगामा किया। पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। यही वजह है कि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार संकट में आ गई है। सरकार की छवि खराब होने से सरकार बिखर गई है। इस बीच शुक्रवार को राज्यसभा में उस समय हंगामा मच गया जब अचानक कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच के नीचे ५०० रुपए के नोटों का बंडल मिला। स्पीकर जगदीप धनखड़ ने इसे गंभीर बताते हुए जांच के आदेश दिए। इस मामले में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सटीक जवाब देते हुए बीजेपी पर मूल सवालों से लक्ष्य हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, `यह मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की भाजपा की रणनीति है। हम जो मुद्दे उठा रहे हैं, किसानों के मुद्दे, वो खुद स्पीकर ने उठाए हैं और ऐसे कई बड़े मुद्दे हैं। हम मोदी-अडानी यानी `मोदानी’ घोटाले में रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा चाहते हैं। इसलिए, इससे ध्यान हटाने के लिए अब नए मुद्दे बनाए और उठाए जा रहे हैं।’ जयराम रमेश ने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि बीजेपी सांसद आज सत्र स्थगित करने के लिए इतने उत्सुक थे। हमारी मांग है कि मोदानी घोटाले पर लोकसभा में चर्चा हो, लेकिन लोकसभा स्थगित की जा रही है।

अन्य समाचार