सामना संवाददाता / मुंबई
पुष्पा-२ के लिए जहां लोगों में क्रेज देखा जा रहा है। वहीं कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो दिल दहला देने वाली हैं। पुष्पा-२ एक ओर बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है तो दूसरी ओर मुंबई के बांद्रा में एक सिनेमाघर में पुष्पा-२ द रूल, की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स ने एक केमिकल स्प्रे का छिड़काव कर दिया,जिसके कारण लोगों को उल्टी, गले में जलन व खांसी होने लगी। इसकी वजह से २० मिनट के लिए कार्यक्रम रोकना पड़ा। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा-२ द रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के लिए पैंâस में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुंबई, बांद्रा के गैलेक्सी में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान एक शख्स ने पेपर स्प्रे छिड़क दिया, जिसके कारण वहां उपस्थित लोगों के गले में जलन होने लगी। इतना ही नहीं कई लोगों ने उल्टियां भी कीं। साथ ही कई लोगों की तबीयत खराब हो गई, इसके कारण फिल्म की स्क्रीनिंग को २० मिनट तक रोकना पड़ा। बता दें कि पेपर स्प्रे में इस्तेमाल केमिकल आंखों में जलन व गले में खुजली के लिए ही होता ।