यूपी के औरैया में एक पिज्जा हब में होनेवाले पाप का खुलासा हुआ है। आरोप है कि पिज्जा हब के मालिक हब के अंदर बने केबिनों में बैठने वाले लड़के-लड़कियों के वीडियो बना कर वायरल करते थे। बिधूना कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी। पुलिस द्वारा पिज्जा हब पर की गई छापेमारी में पाया गया कि केबिन के अंदर छोटे-छोटे छेद बने हुए थे, जिनसे वीडियो बनाए जाते थे।
क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि हमें एक शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, इस जायका पिज्जा हब में प्राइवेट केबिन बने हुए हैं। इन केबिन्स में जो भी लड़के लड़कियां आते हैं, उनके वीडियो बनाकर वायरल किए जाते हैं। क्षेत्राधिकारी व बिधूना पुलिस ने मौके पर आकर पिज्जा हब को सीज कर दिया है। यहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। बता दें कि हिडन वैâमरे की मदद से किसी की प्राइवेसी हैक करने के कई मामले सामने आते हैं। कुछ माह पहले ही दिल्ली पुलिस ने एक लड़के को अपनी किराएदार छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई वैâमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।