मुख्यपृष्ठनए समाचारबीकानेर जेल से रिहा कैदी ने खुद किया सरेंडर ... गलती से...

बीकानेर जेल से रिहा कैदी ने खुद किया सरेंडर … गलती से पुलिस प्रशासन ने किया था रिहा

सामना संवाददाता / बीकानेर
राजस्थान के बीकानेर में अजब-गजब मामला सामने आया है। पुलिस की लापरवाही की वजह से एक आरोपी को रिहा कर दिया गया, जबकि वह एक दूसरे मामले में आरोपी था। बताया जा रहा है कि बीकानेर की सेंट्रल जेल में एक आरोपी हत्या और एनडीपीएस के मामले में बंद था। हत्या के मामले में उसे तीन साल की सजा हुई थी, जिसमें उसे कोर्ट की तरफ से जमानत मिल गई थी, लेकिन एनडीपीएस केस में उसे जमानत नहीं मिली थी। जेल अधिकारियों ने उसे गलती से रिहा कर दिया। यही नहीं जेलकर्मियों की गलती को सही कराने के लिए खुद अपराधी वकील को लेकर कोर्ट पहुंचा, जहां से कोर्ट ने उसे वापस जेल भेज दिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मदनलाल खीचड़ पर हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी के केस दर्ज थे। एडीजे कोर्ट ने हत्या के मामले में मदनलाल को ३ साल की सजा सुनाई थी, लेकिन इस मामले में जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल प्रशासन ने उसे रिहा कर दिया। जेल प्रशासन भूल गया कि मदनलाल पर एनडीपीएस के तहत भी केस दर्ज है, जिसको लेकर उसे जेल में ही रखना था। गुरुवार को जब कोर्ट से वारंट आया तब जेल प्रशासन को अपनी गलती का एहसास हुआ। इसके बाद जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने इसकी सूचना एसपी कावेंद्र सिंह सागर को दी और आरोपी मदनलाल की तलाश शुरू की गई। जब आरोपी नहीं मिला तो पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आखिरकार, आरोपी ने खुद अपने वकील के साथ शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

अन्य समाचार