मुख्यपृष्ठग्लैमर३ दिन में ६०० करोड़ ...अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा २’...

३ दिन में ६०० करोड़ …अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा २’ इन दिनों

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। गत दिनों फिल्म के प्रीमियर पर हैदराबाद में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। अब उस घटना पर अल्लू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमें बेहद खेद है। हम नहीं जानते थे कि क्या हुआ? मैं २० साल से ऐसा कर रहा हूं (शुरुआती दिन सिनेमाघरों में जाना)। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’ बहरहाल, जहां तक फिल्म की कमाई का सवाल है तो ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा २’ ने ३ दिन में दुनियाभर में ६०० करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ‘पुष्पा २’ भारतीय सिनेमा में सबसे तेजी से कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इसकी कमाई पहले वीकेंड में ८०० करोड़ के पार हो सकती है।

अन्य समाचार

जीवन जंग