– सरवन सिंह पंधेर ने मोदी सरकार को बताया घमंडी
पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर के विरोध स्थल से १०१ किसानों के एक ‘जत्थे’ ने रविवार दोपहर को दिल्ली के लिए कूच शुरू किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बहुस्तरीय बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने पहले प्रदर्शनकारी किसानों पर फूल बरसाए और उन्हें पानी भी पिलाया, लेकिन जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर पहुंचे तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए और तोपों दूसरी ओर, किसानों ने दावा किया है कि किसानों पर आंसू गैस के गोले रुक-रुककर छोड़े जा रहे हैं। अभी तक पांच किसान जख्मी हो गए हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार घमंडी और किसानों से ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसा दुश्मन देश के लोगों के साथ किया जाता है।