मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाकुंभ में श्रद्धालुओं के इलाज में भाषा नहीं बनेगी बाधा!

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के इलाज में भाषा नहीं बनेगी बाधा!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में १३ जनवरी २०२५ से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ को यादगार और भव्य बनाने के लिए कड़े प्रयास जारी हैं। योगी सरकार महाकुंभ में हर चीज के लिए खास तैयारियां कर रही है। महाकुंभ के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु संगम नगरी में जुटेंगे। इस दौरान बाहरी राज्यों या विदेश से आने वाले श्रद्धालु अगर बीमार पड़ते हैं तो भाषा की समस्या के कारण उनका इलाज नहीं रुकेगा। एआई ट्रांसलेटर ऐप की मदद से वे अपनी भाषा में डॉक्टर को बीमारी के बारे में बता सकेंगे। एआई ट्रांसलेटर ऐप में देश की २२ और विदेश की १९ भाषाएं हैं, जिन्हें ऐप हिंदी या अंग्रेजी में बदल देगा। इस ऐप में तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली समेत अन्य राज्यों की भाषाएं हैं। जबकि, अंग्रेजी, अरबी, प्रâेंच समेत १९ अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं हैं। देश-विदेश से आने वाले मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए वैंâटोनमेंट बोर्ड के कैंटोनमेंट अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के फोन में ऐप इंस्टॉल किया जाएगा।

अन्य समाचार