अमिताभ श्रीवास्तव
क्रिकेटर ऋषभ पंत की वो दुर्घटना कौन भूल पाया है, जिसमें वो मरते- मरते बच गए थे। इसी तरह की एक और दुर्घटना ने खेल-जगत को स्तब्ध कर दिया है। यह दुर्घटना स्टार फुटबॉल खिलाड़ी माइकल एंटोनियो के साथ घटी है। एंटोनियो को परसोें एक सड़क दुर्घटना में उनकी २,६०,००० पाउंड की फेरारी कार के मलबे से काटकर निकाला गया। वेस्ट हैम के स्टार खिलाड़ी माइकल को कार दुर्घटना में फंसे होने के कारण बाहर निकालने में अग्निशमन दल को लगभग एक घंटे का समय लगा, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया। एसेक्स के थेडन बोइस में पेड़ों से टकराने के बाद माइकल की हालत गंभीर बताई गई थी। चौंकाने वाली तस्वीरों में सामने आया है कि उनकी २,६०,००० पाउंड कीr फेरारी एफएफ कार दोपहर १२.५० बजे सड़क से उतरते ही पेड़ों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। अन्य चालकों द्वारा सूचित किए जाने पर अग्निशमन दल ने ३४ वर्षीय खिलाड़ी को १.४५ बजे तक निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की। चार बच्चों के पिता एंटोनियो को मध्य लंदन के एक अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। हालांंकि वह होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उनके क्लब में हर कोई बहुत चिंतित है। सभी बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वह इस दुर्घटना से जल्दी उबर जाएं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एसेक्स के थेडन बोइस में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से धुआं निकल रहा था। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस कार को देखने से लग ही नहीं सकता कि कोई इससे बाहर भी निकल सकता है, क्योंकि वो बुरी तरह पिचक चुकी है। यह एक फेरारी कार है। २०११ में जब फेरारा एफएफ लांच हुई तो यह दुनिया की सबसे तेज चार सीट वाली कार थी। यह २०८ मील प्रति घंटे की गति तक दौड़ सकती है तथा ३.७ सेकंड में ० से ६२ मील प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकती है। शायद इसी वजह से इस पर नियंत्रण रखना कठिन हो जाता है या फिर इसे पेशेवर ड्राइवर ही बेहतर स्पीड से चला सकते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चक्रम
खाई में लटकी टांग
दूसरा टेस्ट मैच हारते ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दरवाजा हिलने डुलने लगा है। वो कभी बंद होता है तो कभी खुलता है। इस आयोजन तक पहुंचने के पहले जो बड़ी सी खाई है, उसे पार करने से पहले ही टीम इंडिया की टांग बीच में लटक गई है। दरअसल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप २०२५ के फाइनल की रेस और रोमांचक हो गई है। इस पराजय के बाद टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। यानी अब इसके बाद हमारी टीम के पास ३ मैच बच जाएंगे और ३ में से २ मैच जीतना जरूरी हो जाएगा। तभी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है। हालांंकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मैच रिजल्ट का भी असर दिखेगा। दूसरा टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर आ गई है और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर। हालांकि अगर अगले मैच में भी भारतीय टीम हार जाए और आखिरी के दोनों मैच जीत जाए तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और साउथ अप्रâीका के साथ टीम इंडिया तीसरी बार इस इवेंट का फाइनल खेलेगी। हालांकि बाद में होने वाले ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका सीरीज में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को २-० से हरा देती है तो टीम इंडिया इस सीरीज में और २ मैच जीतने के बावजूद फाइनल से बाहर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया -साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएंगी। है न अधर में टांग।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)