भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला हारने के बाद कई पूर्व भारतीय प्लेयर्स भी नाखुश हैं। सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को लताड़ा और खास सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘बची हुई सीरीज को तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें। भूल जाइए कि यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है। मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के रूप में करे। आप अपने होटल के कमरों में बैठे नहीं रह सकते, क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। आपको पूरा दिन प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं है, आप सुबह या दोपहर में एक सत्र अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन दो दिन बर्बाद न करें। अगर यह पांच दिन चलता तो आप यहां टेस्ट खेल रहे होते।’ गावस्कर ने कहा कि आपको खुद को लय में आने का मौका देना होगा। आपने रन नहीं बनाया और गेंदबाज लय में नहीं थे।