मुख्यपृष्ठनए समाचारनौकरी के नाम पर सेक्स की डिमांड ...आरोपी को युवती ने चप्पल...

नौकरी के नाम पर सेक्स की डिमांड …आरोपी को युवती ने चप्पल से पीटा

सामना संवाददाता / ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई घटना से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। युवती ने पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एक सब-इंजीनियर पर आरोप लगाया कि उसने नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड की। इसके बाद युवती ने आरोपी की चप्पल से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती का आरोप है कि नौकरी के नाम पर झांसा देकर आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। जानकारी के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह दतिया का रहने वाला है। लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे रामस्वरूप ने नौकरी की बात कर उसे रेस्ट हाउस में बुलाया था। वहां उसने युवती के साथ गलत व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि लड़की को किसी परिचित ने इंजीनियर से मिलवाया था। रविवार की शाम आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया। युवती का आरोप है कि उसके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की। इस दौरान युवती ने आरोपी को चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

अन्य समाचार

जीवन जंग