मुख्यपृष्ठखेलपीवी सिंंधु ने सचिन को शादी का दिया न्योता

पीवी सिंंधु ने सचिन को शादी का दिया न्योता

इंडियन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु २२ दिसंबर को वेंकट दत्ता साई के सााथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सिंधु दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपनी शादी का कार्ड देने के लिए उनके घर पहुंचीं, जहां उनके मंगेतर भी साथ नजर आए। सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता को उनकी नयी पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट में लिखा ‘बैडमिंटन में स्कोर हमेशा ‘प्यार’ से शुरू होता है, और वेंकट दत्ता साई के साथ आपकी खूबसूरत जर्नी सुनिश्चित करती है कि यह हमेशा ‘प्यार’ के साथ जारी रहे। हमें अपने खास दिन का हिस्सा बनने और पर्सनली इनवाइट करने के लिए धन्यवाद।!

अन्य समाचार

जीवन जंग