मुख्यपृष्ठखबरेंवाराणसी में एक कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर की बेटी को तेजाब से...

वाराणसी में एक कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर की बेटी को तेजाब से जलाने की धमकी, भेजी अश्लील तस्वीरें, पुलिस कर रही है तलाश

उमेश गुप्ता /वाराणसी

वाराणसी के एक पीजी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर को बेटी के अपरहण की धमकी मिली है। धमकी देने वाले बदमाश ने उनकी बेटी को तेजाब से जलाने की बात भी कही है। वह युवती से शादी का दबाव बना रहा है और ऐसा नहीं करने पर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की कहकर ब्लैकमेल भी कर रहा था।

युवती की शादी तय होने की बात सुनकर उसने खुद मैसेज करके कई बातें लिखीं, इसके बाद सोशल मीडिया की साइट्स पर भी स्टेटस और पोस्ट लिखीं। हालांकि पीड़िता के पिता ने शिवपुर पुलिस को तहरीर देकर पूरा मामला बताया और केस दर्ज कराया। आरोप जौनपुर जिले के चंदवक घुरदौड़ निवासी आयुष सिंह पर लगा है, हालांकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बता दे कि मीरापुर बसही अशोकपुरम कॉलोनी क्षेत्र के निवासी एक कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर ने शिवपुर थाने की पुलिस को तहरीर दी। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले ही बेटी की सगाई की थी। शादी तय होने के बाद ही अनजान मोबाइल नंबर से व्हाट्स अप के जरिये एडिट की हुई आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं। वीडियो भी साझा किया।

इसके साथ ही फोन करके कई बार जान से मारने समेत कई तरह की धमकी दी। इससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। बातचीत के दौरान पता चला कि जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के घुरदौड़ निवासी आयुष सिंह रघुवंशी ने धमकी दी है।

शिवपुर इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। उसका नंबर सर्विलांस पर लगाया है साथ ही सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर बनाए हुए हैं।

चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आयुष ने व्हाट्सएप पर लिखा कि तुम्हारी बेटी का अपहरण करके उसे बर्बाद कर देंगे। अब बेटी से शादी का दबाव बना रहा है। इससे बेटी तनाव में है। उसकी तबीयत खराब हो गई है। घातक कदम उठाने की बात कर रही है। किसी तरह बेटी को समझाया है, बेटी की जान को खतरा है। आयुष सिंह रघुवंशी ने बेटी के इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ मेसेज भी किया है। लिखा है कि कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होई तात तुम पाई… मेरी शादी बस तुमसे हो जाए।

अन्य समाचार