इंटरनेट के जरिए आजकल तेजी से क्रिमिनल्स शातिर अंदाज में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। स्पेन में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। स्पेनिश पुलिस ने उस युवती को गिरफ्तार किया है, जिस पर ३११ पुरूषों को ब्लैकमेल कर उनसे ठगी करने के आरोप लगे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेनिश पुलिस ने ३११ धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ी एक २६ वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया, जो आठ महीनों में तकरीबन १५ लाख रुपए की उगाही कर चुकी है। एक २६ वर्षीय स्पेनिश लेडी पर कथित तौर पर कई धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, जिसमें केवल एक सस्ते स्मार्टफोन का उपयोग करके तीन सौ से अधिक पुरुषों को धोखा दिया गया। आरोप है कि युवती ३११ पुरुषों को निशाना बना चुकी है। इसके लिए आरोपी ने स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज किया।
पुलिस ने खुलासा किया कि उसने पुरुषों के चेहरों को एआई-जनरेटेड बॉडी पर सुपरइम्पोज करके उनकी आपत्तिजनक छवियां बनाने के लिए एक साधारण स्मार्टफोन और एक फोटो असेंबल ऐप का इस्तेमाल किया। फिर वह इन तस्वीरों को सार्वजनिक रूप से और पीड़ित परिवारों के साथ साझा करने की धमकी देती थी, जब तक कि उन्होंने उसे पैसे नहीं दिए। वहीं फोन की जांच करने पर पता चला कि व्हाट्सअप पर ३५०० चैट शामिल थे, जिन्हें पढ़कर साफ हो गया कि लेडी को पुरुषों को ब्लैकमेल करते हुए देखा जा सकता है।