सामना संवाददाता / मुंबई
सोमवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने अपने वरली विधानसभा क्षेत्र में जाकर स्थानीय जनता के श्रद्धास्थान गोल्फादेवी माता के मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने माता से आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की कि वरली के नागरिकों के हित में कार्य करते समय मां, आप हमेशा मेरे साथ खड़ी रहें और वरलीकरों को सुखी-समृद्ध बनाए रखें। गोल्फादेवी मंदिर वरली के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है और आदित्य ठाकरे के इस दौरे को क्षेत्र के लोगों के साथ उनके जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है।