मुख्यपृष्ठनए समाचारगुजरात के अंगारा गांव से लड़कियां खफा ... लड़कों से नहीं करती...

गुजरात के अंगारा गांव से लड़कियां खफा … लड़कों से नहीं करती हैं शादी! …लाल पानी ने बिगाड़ा ग्रामीणों का जीवन

सामना संवाददाता / अमदाबाद
गुजरात के वडोदरा स्थित अंगारा गांव के लड़कों से लड़कियां शादी नहीं करना चाहती हैं। इस गांव में पानी की गंभीर समस्या है और यहां के लोग पीने के स्वच्छ पानी से वंचित हैं। इसके अलावा गांव में भूजल इतना प्रदूषित है कि बोरवेल से लाल रंग का पानी निकलता है, जिसके चलते लड़कियां यहां शादी नहीं करना चाहती हैं।
हम २१वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन भारत जैसे विकासशील देश में कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण गुजरात के वडोदरा जिले के नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित अंगारा गांव है। इस गांव में एक विचित्र समस्या ने जन्म लिया है। यहां की युवतियां गांव के लड़कों से शादी करने को तैयार नहीं हैं। कारण इस गांव में पानी की गंभीर समस्या है। यहां के लोग पीने के लिए स्वच्छ पानी से वंचित हैं और भूजल इतना प्रदूषित है कि बोरवेल से लाल रंग का पानी निकलता है।
दूषित पानी ने बिगाड़ा जीवन
गांव के भूजल का प्रदूषण ऐसा है कि स्थानीय लोग पीने के पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हैं। साफ पानी के अभाव में न केवल जीवन मुश्किल हो गया है, बल्कि यहां की खेती भी प्रभावित हो रही है। लाल पानी की समस्या ने खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बुरी तरह झकझोर दिया है।
औद्योगिक क्षेत्र है इसका जिम्मेदार
नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दशकों पहले कुछ गैर-जिम्मेदार कंपनियों ने अपने कचरे और प्रदूषित पानी को बिना उपचार के जमीन में बहा दिया, इसका असर इतना गहरा हुआ कि १० किलोमीटर के दायरे में मौजूद गांवों के सभी बोरवेल, कुएं और झीलें प्रदूषित हो गर्इं। आज इस क्षेत्र में जहां भी बोरवेल खोदा जाता है, वहां लाल रंग का पानी निकलता है।
पलायन कर रहे हैं गांव के युवा
पानी की इस गंभीर समस्या ने यहां के युवाओं को पलायन करने को मजबूर कर दिया है। गांव के लड़कों से शादी के लिए कोई लड़की तैयार नहीं है और यह समस्या पूरे गांव के लिए सामाजिक और आर्थिक संकट बन गई है। गांव के लोग चाहते हैं कि सरकार और संबंधित अधिकारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें। साथ ही भूजल स्तर को सुधारने और पानी को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जाएं, तभी गांव के लोग सामान्य जीवन जी सकेंगे और यहां के युवा अपना भविष्य संवार सकेंगे।

अन्य समाचार