सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में बीते दिनों हुए कुर्ला बस हादसे के बाद, जिसमें ७ लोगों की मौत और ३९ लोग घायल हुए थे, एक बार फिर बेस्ट बस हादसे चर्चा का विषय बन गए हैं। कल बुधवार को दो अलग-अलग घटनाएं हुर्इं। इनमें एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई और एक पैदल यात्री की जान चली गई।
सीएसटी के पास पैदल यात्री की मौत
कल बेस्ट की एक बस ने सीएसटी के पास वॉलचंद हीराचंद मार्ग पर एक पैदल यात्री को कुचल दिया। यह बेस्ट की रूट नंबर ए-२६ की वेटलीज बस थी। यह हादसा बुधवार दोपहर ४:२५ बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पैदल यात्री बस की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बेस्ट की बस ड्राइवर दयानंद नामदेव जगदाले और कंडक्टर नंदकिशोर शंकर लांबखडे के नियंत्रण में थी। मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।
गोरेगांव में बस-बाइक की टक्कर
पहली घटना गोरेगांव में संतोष नगर इलाके के पास हुई। बेस्ट की बस (रूट नंबर ४४७, गाड़ी नंबर १८५४) शाम ५:३० बजे संतोष नगर की ओर जा रही थी। गाई वासरू चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को बस ने हल्की टक्कर मार दी, जिससे बाइक गिर गई। हालांकि, बाइक सवार उस समय बाइक पर मौजूद नहीं था और कोई भी घायल नहीं हुआ। घटना के बाद बाइक सवार ने पास की चौकी पर जाकर शिकायत दर्ज कराई।
बेस्ट प्रशासन पर सवाल
लगातार हो रहे इन हादसों ने बेस्ट प्रशासन और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुर्ला हादसे के बाद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं और इन घटनाओं ने यात्रियों और सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बेस्ट प्रशासन को जल्द से जल्द सुरक्षा उपायों को मजबूत करना होगा, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।