नेम प्लेट को ढककर संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे जिला अधिकारी
बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लोगों ने जिला अधिकारी (डीएम) को ही बंधक बना लिया। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और डीएम को सुरक्षित निकालकर दफ्तर के लिए रवाना किया। इस दौरान एक घंटे तक डीएम तुषार सिंगला बंधक बने रहे। ये मामला स्टेशन के पास लोहिया नगर गुमटी इलाके का है। यहां झुग्गियों को हटाने के लिए रेलवे अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे।
डीएम इस दौरान संग्रहालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। झुग्गीवालों को इसके बारे में पता लग गया, जिसके बाद उन्होंने डीएम को अंदर ही बंधक बना लिया। सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। लोगों ने कहा कि उनकी झुग्गियों को गिराया जा रहा है। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर लगभग ७ थानों की फोर्स को रवाना किया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाया और डीएम को वहां से निकाला।
बिहार पुलिस ने डीएम की गाड़ी पर नेम प्लेट को ढक दिया था। बता दें कि रेलवे ने इलाके के आस-पास की १५० झुग्गियों को हटाने के आदेश दिए थे। लोगों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का गुरुवार को आखिरी दिन था, लेकिन लोगों ने झुग्गियां नहीं हटाई।