उमेश गुप्ता/वाराणसी
फर्जी ट्राई अधिकारी/सीबीआई अधिकारी बनकर नेवी के रिटायर्ड सब लेफ्टिनेंट को डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख की साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के सरगना समेत 9 आरोपियों को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, लेपटाप, टैबलेट व 7,51,860 रुपए बरामद हुए हैं। मामले में पीड़ित अनुज कुमार यादव निवासी माधव नगर कालोनी, सारनाथ ने केस दर्ज कराया था।
इस मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संदीप कुमार निवासी गौशालापुरवा, थाना रामकोटी, जनपद सीतापुर, . अभिषेक जायसवाल निवासी चकिया, जनपद चन्दौली, विकास सिंह पटेल निवासी हातीपुर, चुनार मिर्जापुर, कुनाल सिंह निवासी मगरहा थाना चुनार, मिर्जापुर, संजय यादव निवासी ग्राम लालपुर, जलालपुर, जनपद जौनपुर, हर्ष मिश्रा निवासी ग्राम फूलहा, थाना रामगढ़, चुनार, मिर्जापुर, नितिन सिंह निवासी खानपुर, थाना चुनार, मिर्जापुर, चुनार का मोहम्मद आदिल खान और भेलूपुर का इकबाल खान शामिल हैं।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम विजयनारायण मिश्र की ओर से विवेचना की जा रही थी। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक राजकिशोर पांडेय, निरीक्षक विपिन कुमार, निरीक्षक विजय कुमार यादव, एसआई संजीव कन्नौजिया, सतीश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, आलोक रंजन सिंह, साइबर एक्सपर्ट श्याम लाल गुप्ता, गोपाल चौहान, चन्द्रशेखर यादव आदि हैं।