– तीन महीनों में जैसे-तैसे १२ लाख यात्रियों तक पहुंचा आंकड़ा
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबईकरों को गर्मी से राहत और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसीएल) द्वारा शुरू की गई अंडरग्राउंड मेट्रो फिलहाल खाली दौड़ रही है। यानी अंडर यूज हो गई है। बीकेसी-आरे के पहले चरण के स्टेशनों तक अभी पर्याप्त कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण यात्रियों की ठंडी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एमएमआरसीएल इस रूट पर रोजाना ९ मेट्रो ट्रेनों के जरिए ९६ फेरों का संचालन कर रहा है। बावजूद इसके, पिछले तीन महीनों में केवल ११,९७,५२२ यात्रियों ने इस रूट पर यात्रा की है। अब तक संचालित मेट्रो फेरों की बात करें तो प्रति फेरे बमुश्किल ८८ यात्री ही सफर कर रहे हैं।
३३ किलोमीटर लंबे आरे-कुलाबा मार्ग पर मेट्रो-३ का संचालन होना है, लेकिन एमएमआरसीएल ने विधानसभा चुनाव से पहले ७ अक्टूबर से बीकेसी-आरे खंड को यात्रियों के लिए शुरू किया। इससे मुंबईकरों को शहर के नीचे से ट्रैफिक मुक्त सफर का विकल्प मिला है, लेकिन इसे अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही। १२ किलोमीटर लंबे इस रूट पर १० स्टेशन हैं और अनुमान था कि रोजाना ४.५ लाख से अधिक यात्री यात्रा करेंगे, लेकिन फिलहाल यात्री की संख्या निराशाजनक है। ७ अक्टूबर से ७ दिसंबर के बीच एमएमआरसीएल ने बीकेसी-आरे मार्ग पर १३,४८० फेरे चलाए, जिनमें कुल ११,९७,५२२ यात्रियों ने सफर किया। एमएमआरसीएल का मानना है कि अंडरग्राउंड मेट्रो के दूसरे चरण के शुरू होने के बाद यात्री संख्या में बड़ा इजाफा होगा।
तीन महीने की संचालन रिपोर्ट:
अब तक नियोजित मेट्रो फेरे: १३,५०४
अब तक संचालित मेट्रो फेरे: १३,४८०
यात्री संख्या: ११,९७,५२२
समय पर फेरे चलाने की दर: ९९.६१ प्रतिशत
देर से चले फेरे: ०.३७ प्रतिशत (५१ फेरे)
रद्द फेरे: ०.१७ प्रतिशत (२४ फेरे)
स्टेशन:
आरे डिपो सीप्ज
अंधेरी-एमआईडीसी
मरोल नाका
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट-टी २
सहार रोड
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट-टी १
सांताक्रूज मेट्रो
वांद्रे कॉलोनी
वांद्रे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स
टिकट की दरें:
आरे से अंधेरी एमआईडीसी: रुपए १०
आरे से मरोल नाका: रुपए २०
आरे से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (टी-२, टी-१) रुपए ३०
आरे से सांताक्रूज, वांद्रे कॉलोनी: ४०
आरे से बीकेसी: रुपए ५०
सेवा की विशेषताएं:
पहले चरण में ८ डिब्बों वाली ९ मेट्रो ट्रेनें, कुल ९६ फेरे प्रतिदिन
सुबह ६:३० बजे से रात १०:३० बजे तक सेवा (छुट्टी के दिन सुबह ८:३० बजे से)
हर ६.५ मिनट में एक ट्रेन
ट्रेन की गति: ३५-४० किलोमीटर प्रति घंटा
प्रतिक्रियाएं:
अंडर ग्राउंड मेट्रो का पहला चरण शुरू हो चुका है। यात्रियों को स्टेशनों तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में स्टेशन परिसर में कनेक्टिविटी के लिए सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।’