प्रेम में डूबा इंसान अपने प्रेमी के लिए क्या कुछ नहीं करता। साउथ फिल्मों की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा आज भले ही फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हों, लेकिन एक वक्त था जब वो प्रभुदेवा की खातिर फिल्में ठुकरा रही थीं। एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए उन्होंने बताया, ‘मैं एक ऐसे दौर में थी, जहां मुझे लगता था कि अगर मुझे अपने जीवन में प्यार चाहिए तो समझौता करना होगा। मैं बहुत कमजोर थी और उम्र भी कम थी।’ नयनतारा ने कहा, ‘मेरे अंदर की लड़की ने वाकई ये सोचा कि अगर आपको लाइफ में प्यार चाहिए तो आपको कहीं न कहीं समझौता करना होगा। आपको अपना सबकुछ देना होगा। अगर आपका पार्टनर आपको कुछ करते देखना पसंद नहीं करता है तो आपको वो चीज छोड़ देनी चाहिए। उस समय प्यार के बारे में मेरी यही समझ थी।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर वो स्पेशल रिलेशन नहीं होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं आज जो हूं, वह बनने की हिम्मत पा पाती। मैं यह नहीं समझ पाती कि मेरे अंदर क्या करने की क्षमता है। उसके बाद मैं पूरी तरह से एक अलग इंसान बन गई।