मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रक कंटेनर में भिडंत, एक घायल ...मुंब्रा बाईपास पर हुआ हादसा

ट्रक कंटेनर में भिडंत, एक घायल …मुंब्रा बाईपास पर हुआ हादसा

सामना संवाददाता / ठाणे
आपदा प्रबंधन द्वारा मिली घटना की जानकारी के अनुसार, बीती रात ४ बजे टोलनाका मुंब्रा बाईपास रोड पर एक अशोक लीrलैंड ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक में २८ टन रेती भरी हुई थी, जिसे गुजरात से कर्जत ले जाया जा रहा था, लेकिन संतुलन बिगड़ने की वजह से सड़क के किनारे खड़े कंटेनर को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर मुंब्रा वाहतूक पुलिस, ठाणे मनपा के आपदा प्रबंधनकर्मी व अग्निशमन दल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकाला। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक रियाज अहमद (४८) को पैर और सिर पर मामूली चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर हुए हादसे के कारण ठाणे से मुंब्रा तक मुंब्रा बाईपास रोड पर करीब १ घंटे तक ट्रैफिक जाम था और वाहन धीमी गति से सरक रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और कंटेनर को हटाने के बाद यातायात शुरू हुआ।

अन्य समाचार

जीवन जंग