मुख्यपृष्ठविश्वसीरिया में कोई सेफ नहीं ... बीच सड़क पर हो रही बमबारी!...

सीरिया में कोई सेफ नहीं … बीच सड़क पर हो रही बमबारी! …हिंदुस्थान लौटे भारतीयों ने सुनाई आपबीती

सीरिया इस वक्त युद्ध के बीच फंसा हुआ है और यहां राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का पतन हो गया है। युद्धग्रस्त सीरिया में फंसे चार भारतीय नागरिक शनिवार को वापस आ चुके हैं। भारतीय दूतावास ने उन्हें सीरिया से बाहर निकाला और दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया। हिंदुस्थान लौटे चारों भारतीय नागरिकों ने पिछले कुछ दिनों में सीरिया में रहने के अपने हालात बयां किए। सुरक्षित भारत लौटे रवि भूषण ने कहा कि हमने देखा कि दूसरे देशों के लोग किस तरह से परेशान हैं। हमने छोटे बच्चों और महिलाओं को देखा कि कैसे उन्हें ४-५ डिग्री तापमान में १०-१२ घंटे से ज्यादा समय तक बाहर बैठाया गया। यह वाकई भयानक था। रवि भूषण ने कहा, ‘सीरिया में दहशत फैली है। लोग खुली सड़क पर गोलीबारी कर रहे हैं, बमबारी कर रहे हैं, बैंकों को लूट रहे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। वे होटलों और हर जगह खड़ी सभी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए वहां स्थिति अच्छी नहीं है। मैं कहूंगा कि आनेवाले कुछ दिनों में वहां स्थिति और भी खराब होने वाली है।’ एक भारतीय नागरिक ने कहा कि मैं १५-२० दिन पहले वहां गया था। हमें खुशी है कि हम अपने देश पहुंच गए हैं। युद्धग्रस्त सीरिया से निकाले गए एक अन्य भारतीय नागरिक ने कहा, `मैं पिछले ६ वर्षों से सीरिया में था। हमारी कंपनी ने हमें टिकट मुहैया कराए। भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की और उन्होंने भोजन और हर चीज मुहैया कराई। इस दौरान एक भारतीय नागरिक ने कहा कि मैं सीरिया में लगभग छह महीने तक रहा था और वहां स्थिति सामान्य थी। जब वहां संघर्ष शुरू हुआ, तो हमने दूतावास से संपर्क किया और उन्होंने हमारी मदद की और भोजन सहित सभी सुविधाएं प्रदान कीं। बाद में हमें लेबनान ले जाया गया और अब हम दिल्ली पहुंच गए हैं। शख्स ने बताया कि मुझसे पहले ७५ लोग जा चुके थे।

अन्य समाचार