मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति में मलाईदार विभागों को लेकर घमासान! ...कांग्रेस ने बोला सरकार पर...

महायुति में मलाईदार विभागों को लेकर घमासान! …कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला

 

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा के नतीजे के बाद राज्य में महायुति की सरकार तो बन गई है, लेकिन अभी तक वैâबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। अब चर्चा है कि आज वैâबिनेट का विस्तार होगा। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मंत्रिमंडल विस्तार में इतना समय क्यों ले रहे हैं? अब विरोधी इस पर कई सवाल उठा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महायुति सरकार हमला बोला है। महायुति में मलाईदार हिसाब-किताब को लेकर मारामारी चल रही है। मलाई का हिसाब कौन लेगा? नाना पटोले ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सिर्फ इसके लिए काम कर रही है। उन्होंने परभणी में हुए संविधान की प्रतिकृति के अपमान पर भी राज्य सरकार की आलोचना की।
नाना पटोले ने क्या कहा?
परभणी में संविधान की प्रतिकृति के अपमान के बारे में बात करते हुए नाना पटोले ने कहा, `हम परभणी में हुई घटना की निंदा करते हैं। हमने संविधान के अपमान को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग की। हालांकि, आज राज्य में तीन सदस्यीय सरकार है और सरकार में मलाई को लेकर मारामारी मची हुई है। मलाईदार का खाता किसे मिलता है? सरकार इसके लिए ही काम कर रही है।

अन्य समाचार

जीवन जंग