मुख्यपृष्ठनए समाचारवेब सीरीज ‘कठपुतली' का एलान ...रितिका कुमावत निभा रहीं महिला पुलिस अधिकारी...

वेब सीरीज ‘कठपुतली’ का एलान …रितिका कुमावत निभा रहीं महिला पुलिस अधिकारी का किरदार

सामना संवाददाता / मुंबई
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और दिलचस्प वेब सीरीज ‘कठपुतली’ की घोषणा मुंबई के क्लासिक क्लब में की गई। महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस सीरीज में अभिनेत्री रितिका कुमावत ने महिला पुलिस अधिकारी का प्रमुख किरदार निभाया है। सीरीज के निर्माता राजीव कुमार, दीपक बी वर्मा और अब्दुर्रहमान हैं, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी पंकज कपूर ने संभाली है। संगीत इस्माइल दरबार और विवेक माहुनकर ने दिया है। उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलन कर शुरुआत हुई।
रितिका कुमावत ने पुलिस वर्दी में शानदार एंट्री की। उन्होंने कहा, ‘कठपुतली का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। यह भूमिका चुनौतीपूर्ण है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’ निर्माता दीपक बी वर्मा ने बताया कि यह सीरीज महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और समाज में उनके कठपुतली जैसे हालात पर प्रकाश डालती है। सीरीज की शूटिंग २० दिसंबर से राजस्थान के चौमू, सामोद और जयपुर के अन्य स्थानों पर शुरू होगी। सीरीज में जैकी श्रॉफ, अमित लेखवानी, पंकज कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।
एडिटर आशीष म्हात्रे, कोरियोग्राफर आशीष पाटिल , आर्ट व प्रोडक्शन डिजाइनर कृष्णा ठाकुर, डीओपी सुदीप चटर्जी, कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुुल्ला हैंं। सीरीज रेनड्रॉप्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है और इसमें एक्शन, ड्रामा, इमोशन और सॉन्ग्स का बेहतरीन मिश्रण होगा। निर्माता दीपक बी वर्मा ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत चल रही है और जल्द ही रिलीज डेट घोषित की जाएगी।

अन्य समाचार

जीवन जंग