अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से फिल्म ‘पुष्पा-२’ का रिव्यू करनेवाले मुकेश खन्ना ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म में लगाया गया एक-एक रुपया दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक फिल्म सिर्फ पैसों से नहीं बनती। उसके लिए प्लानिंग की जरूरत होती है और पुष्पा में लगाया गया हर एक रुपया स्क्रीन पर दिखाई देता है। इसके बड़े-बड़े सीन्स ने प्रभावित किया। मनमोहन देसाई ने अमर अकबर एंथनी में हमें अविश्वसनीयता का एहसास कराया था और इसमें सुकुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया है।’ अल्लू अर्जुन को १० में से ८-९ नंबर देनेवाले मुकेश खन्ना ने कहा कि अल्लू अर्जुन ‘शक्तिमान’ का किरदार निभा सकते हैं, क्योंकि उनके पास इसे निभाने के लिए वो पर्सनालिटी मौजूद है।