मुख्यपृष्ठग्लैमरजेल ने बढ़ाया ‘पुष्पा’ का जादू

जेल ने बढ़ाया ‘पुष्पा’ का जादू

‘पुष्पा २’ के शो में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत होने के बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुष्पा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी, यहां तक की कहानी तो सबको पता है। अब इसका असर देखिए। पुष्पा की गिरफ्तारी और उन्हें रिलीज किए जाने के एक दिन बाद ‘पुष्पा २’ की कमाई में बंपर इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में ७४ फीसदी और दुनियाभर में ७० फीसदी बढ़ोतरी हुई है। खबर है कि फिल्म ‘पुष्पा २’ का कलेक्शन १,२०० करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। जेल जाने से बॉक्स ऑफिस के उछलने का अगर ये असर है तो कहीं दूसरे सितारे भी इसकी कॉपी न करने लगें।

अन्य समाचार