मुख्यपृष्ठनए समाचारआज संसद में पेश नहीं होगा `वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल!

आज संसद में पेश नहीं होगा `वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल!

`वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। यह बिल पहले सोमवार १६ दिसंबर यानी आज लोकसभा में पेश होना था, लेकिन अब यह बिल पेश नहीं होगा। दरअसल, लोकसभा की संशोधित सूची में यह बिल नहीं है। बता दें कि सरकार ने इस बिल की कॉपी सांसदों को भी भेज दी है, ताकि वे इसका अध्ययन कर सकें। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र २० दिसंबर को खत्म हो रहा है। अगर यह बिल आज पेश नहीं होता है तो फिर सरकार के पास चार दिन ही बाकी रहेंगे। ऐसे में इस बिल पर चर्चा होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक `वन नेशन, वन इलेक्शन’ को १२ दिसंबर को मंजूरी दी थी। वैâबिनेट ने दो ड्राफ्ट कानूनों को मंजूरी दी थी, जिसमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव से जुड़ा है।

अन्य समाचार