भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत सोशल मीडिया में काफी ज्यादा लोकप्रिय हंै। साक्षी खास मौकों पर पोस्ट जरुर शेयर करती हैं। हाल ही में साक्षी पंत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें वह काफी दुखी नजर आ रही है। साक्षी पंत ने गुरुवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की हैं। उन्होंने दो तस्वीरों का कोलाज बनाकर इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। पहली तस्वीर में साक्षी पंत अपने डॉगी के साथ नजर आ रही हैं और उसके साथ काफी प्यार भरा पोज दिया है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक लड़की और डॉगी की एनिमिनेट तस्वीर है, जिस पर लिखा है कि ‘तुमसे प्यार करने से मेरी जिंदगी बदल गई, तुम्हें खोने से भी वैसा ही हुआ। बता दें कि साक्षी पंत का डॉगी इस दुनिया में नहीं रहा है,’ जिसकी तकलीफ में उन्होंने यह इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है।