मुख्यपृष्ठनए समाचारमौत बनकर दौड़ रही हैं बेस्ट की बसें... एक और हादसा, एक...

मौत बनकर दौड़ रही हैं बेस्ट की बसें… एक और हादसा, एक और मौत

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई की बेस्ट बसों का लोग दिनों-दिन शिकार हो रहे हैं। अभी कुर्ला हादसे को लोग भूले नहीं कि बेस्ट (बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन) उपक्रम की बस ने गोवंडी में एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात बेस्ट की बस गोवंडी के शिवाजीनगर से कुर्ला की ओर जा रही थी। इस बीच बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार दीक्षित विनोद राजपूत के सिर में गंभीर चोट आई और उसे राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बस चालक विनोद आबाजी रणखंबे (३९) और कंडक्टर अविनाश विक्रमराव गीते को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बस चालक विनोद का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं चालक ने शराब तो नहीं पी थी। बता दें कि बीते सोमवार को बेस्ट की बस ने बड़ा हादसा कर दिया था, जिसमें ७ लोगों की मौत हो गई थी और ४२ लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि कुर्ला की घटना के बाद से बेस्ट विभाग सतर्क हो गया है, एक तरफ जहां इस मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है। वहीं बेस्ट ड्राइवरों की ट्रेनिग को लेकर सख्ती बरती गई है। बेस्ट विभाग ने ठेके पर बस चलाने वाली कंपनियों की बैठक बुलाई और उनके ड्राइवरों के प्रशिक्षण को लेकर तमाम जानकारियां मांगी। बेस्ट में नई और आधुनिक तकनीकी पर आने वाली इलेक्ट्रिक बसों में कोताही बरतने के इस मामले को देखते हुए नई गाइडलाइन बनाने का निर्देश दिया गया है।
कुर्ला में हुई बेस्ट दुर्घटना के बाद बेस्ट विभाग ड्राइवरों के प्रशिक्षण को लेकर आरोपों के घेरे में आ गया है। बेस्ट प्रशासन ने पुरानी बसों के ड्राइवर को नई आधुनिक बसों पर ड्यूटी देने के लिए फिलहाल रोक लगा दी गई है।

अन्य समाचार