अमिताभ श्रीवास्तव
क्रिकेट में नस्लीय टिप्पणी कर सुर्खियां बहुत बटोरी गई हैं। यह एक गलत धारणा है, मगर ऐसा होता है, जो किसी खिलाड़ी के लिए अपशब्द जैसा होता है। अभी पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह को एक पूर्व महिला क्रिकेटर ने जानवर बता दिया तो हो-हल्ला मच गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान जसप्रीत बुमराह को नस्लीय रूप से असंवेदनशील टिप्पणी का शिकार होना पड़ा। उक्त टिप्पणी इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने की। कमेंट्री बॉक्स में नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली बुमराह की प्रशंसा कर रहे थे। ली ने कहा कि बुमराह, आज: ५ ओवर, २-४। तो, यही लहजा है और आप पूर्व कप्तान से यही चाहते हैं। इस पर गुहा ने बुमराह को ‘सबसे मूल्यवान प्राइमेट’ बोल दिया। ईशा की इस टिप्पणी से इसलिए विवाद शुरू हो गया क्योंकि प्राइमेट शब्द अक्सर मनुष्य-सदृश जानवर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यानि बंदर। पैंâस को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है। यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई प्रशंसकों ने २००८ के कुख्यात ‘मंकीगेट’ घोटाले की तुलना की, जहां हरभजन सिंह पर एंड्रयू साइमंड्स ने कथित तौर पर उन्हें ‘बंदर’ कहने का आरोप लगाया था। यह विवाद अब क्या मोड़ लेता है, यही देखना है। हालांकि बाद में ईशा ने माफी मांग ली और कहा कि उसका इरादा गलत नहीं था।
हत्यारे खिलाड़ी की
नई प्रेमिका को चेतावनी
वो अपाहिज था और दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी मगर वो अपनी प्रेमिका रीवा का हत्यारा था। जेल की सलाखों से छूटने के बाद उसे नई प्रेमिका मिल गई यह देख उसकी पुरानी प्रेमिका की मां ने उसकी नई प्रेमिका को चेतावनी दी कि वो संभल जाए। दरअसल, ब्लेड रनर हत्यारे ऑस्कर पिस्टोरियस को पीड़िता की मां ने उसकी नई प्रेमिका को चेतावनी दी कि वो नहीं जानती कि आस्कर अभी भी सुधरा नहीं है। ओलिंपिक और पैरालिंपिक स्प्रिंट के दिग्गज ३८ वर्षीय पिस्टोरियस ने २०१३ में अपने दक्षिण अप्रâीकी घर में अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनवैंâप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसे नौ साल तक जेल में रखा गया। लेकिन अब वह छूट गया है और बताया जाता है कि वह ३३ वर्षीय रीटा ग्रेलिंग के साथ डेटिंग कर रहा है, जो उसकी शिकार रीवा जैसी दिखने वाली एक गोरी महिला है। रीवा की मां ने इस बदनाम स्टार की नई प्रेमिका को चेतावनी दी कि मुझे समझ में नहीं आता कि वह उसके बारे में सब कुछ जानते हुए भी क्यों उसके जाल में फंसी है। उसे संभल जाना चाहिए। वह अभी भी महिलाओं के लिए खतरा है। रीवा उसे सिर्फ तीन महीने से जानती थी और अब वह मर चुकी है मगर उसने कभी भी अपना अपराध स्वीकार नहीं किया।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)