रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े सिरदर्द रहे टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने ४२३ रन से जीत दर्ज की। हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया यह मुकाबला टिम साउदी के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला था। कीवी टीम भले ही तीन मैचों की सीरीज २-१ से हार गई हो, लेकिन साउदी को जीत के साथ विदाई मिली। साउदी ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। टिम साउदी रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े सिरदर्द रहे हैं। टिम साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक रहे हैं। वहीं साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल १४ बार आउट किया है। जबकि विराट कोहली को ११ बार आउट किए हैं। उन्होंने आज तक किसी भी अन्य बल्लेबाज को इतनी बार अपना शिकार नहीं बनाया। जितनी बार रोहित शर्मा उनके शिकार बने हैं। यही कारण है कि टिम साउदी को रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। साउदी ने १७ साल के लंबे टेस्ट करियर में ३९१ विकेट लिये। वह रिचर्ड हेडली के बाद कीवियों के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हेडली ने टेस्ट में ४३१ विकेट लिए थे। साउदी ने टेस्ट डेब्यू १९ साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में ५५ रन देकर पांच विकेट लिए थे। साथ ही ४० गेंदों में ७७ रन की पारी खेली थी। इससे उन्हें काफी तारीफ मिली थी। १८७७ में टेस्ट की शुरुआत के बाद कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने और नौ छक्के लगाने का गौरव हासिल किया हो। साउदी उसमें से एक हैं।