मुख्यपृष्ठखेलऑस्ट्रेलिया का ‘गेम' बिगड़ा

ऑस्ट्रेलिया का ‘गेम’ बिगड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी २०२४-२५ के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है। १७ दिसंबर को गाबा टेस्ट का चौथा दिन भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। जिन्होंने फॉलोऑन बचा लिया। स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर २५२/९ था। भारतीय टीम अभी भी ऑट्रेलिया से १९३ रन पीछे हैं। आकाश दीप (२७) और जसप्रीत बुमराह (१०) नाबाद हैं।ं दोनों ने अब तक ३९ रनों की बेशकीमती साझेदारी की है। आकाश दीप (२७) और जसप्रीत बुमराह (१०) क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच ३९ रनों की पार्टनरश‍िप हो चुकी है। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए २४६ रन बनाने की जरूरत थी, जिसे आकाश दीप ने चौका जड़कर बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ४४५ रन बनाए थे। अब गाबा टेस्ट के पांचवे दिन का खेल १८ दिसंबर को खेला जाएगा।

अन्य समाचार