मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई की नहीं सुधर रही हवा ...श्वसन संबंधी रोगों से जूझ रहे...

मुंबई की नहीं सुधर रही हवा …श्वसन संबंधी रोगों से जूझ रहे मुंबईकर मनपा की अब खुली नींद  

हॉटस्पॉट जगहों पर तैनात करेगी मोबाइल वैन

सामना संवाददाता / मुंबई  
मुंबई की हवा काफी समय से खराब चल रही है। इसके चलते मुंबईकर श्वसन संबंधी कई रोगों से जूझ रहे हैं। हालांकि, इन रोगों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मनपा के स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है। स्वास्थ्य विभाग ने वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए पांच करोड़ की लागत से चार मोबाइल वैन खरीदने की तैयारी की है। बताया गया है कि इन सभी मोबाइल वैनों को मुंबई के प्रदूषण वाले विभिन्न हॉटस्पॉट जगहों पर तैनात किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में पिछले कई महीनों से मुंबई की आबोहवा बिगड़ी हुई है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक १०० के ऊपर ही बना हुआ है। मंगलवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि मुंबई में कल औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक १५४ पर रहा। शहर में सबसे प्रदूषित क्षेत्र शिवाजी नगर रहा, जहां एक्यूआई खराब यानी २३० पर बना रहा। इसी तरह बीकेसी में १९८, बोरीवली में १५४, भायखला में १६६, चेंबूर में १४३, कोलाबा में १८८, घाटकोपर में १२७, कांदिवली में १३६, भांडुप में १०३, मालाड में १९८, माझगांव में १७४, मुलुंड में १४८, पवई में १२२, वर्ली में १२८, सायन में १२८, विले पार्ले में १४२ और शिवड़ी में एक्यूआई का स्तर १४६ पर बना रहा।

शिकायत मिलने पर तैनात किए जाएंगे वैन
मनपा के एक अधिकारी के मुताबिक, जब भी हमें प्रदूषण से संबंधित शिकायतें मिलेंगी। हम इन वैन को उन स्थानों पर तैनात कर सकेंगे। इससे हम उस स्थान पर श्रेणी वार प्रदूषण को भी माप सकेंगे। उनके पास वायु गुणवत्ता निगरानी वैन की तैनाती के लिए एक व्यवस्थित योजना या कार्यक्रम होगा। इस तैनाती से वायु प्रदूषण के संबंध में रुझानों का पता लगाने और विभिन्न समय स्लॉट के अनुसार सर्वेक्षण करने में भी मदद मिलेगी। फिलहाल, पहले से ही एक वैन को तैनात किया गया है, जो नाकाफी साबित हो रहा है।

अन्य समाचार

जीवन जंग