राहुल गांधी ने हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात का वीडियो किया शेयर
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा किया था। वह यहां बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। लोकसभा में अपने भाषण के दौरान भी कांग्रेस नेता ने अपने इस दौरे का जिक्र किया था और कहा था कि पीड़िता का परिवार डर के साथ जी रहा है। आज राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उनकी उस परिवार से क्या बातचीत हुई?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं। इनके घर का रीलोकेशन करेंगे और हर जरूरी सहायता देंगे। वीडियो में पीड़िता के परिवार की महिलाएं बात कर रही हैं। वे कहती हैं कि आज भी उनका परिवार काफी दहशत में है और उन्हें बहुत परेशान किया गया है। प्
परिवार की एक महिला ने कहा, ‘हम यह मानते हैं कि अगर हम छोटी जाति से हैं तो इसमें हमारा क्या कसूर है? हम भी तो एक इंसान हैं, जो दु:ख-दर्द बचपन से बच्चों को पालने में हम झेलते हैं। कोई सरकार खिलाने नहीं आती है। कोई सरकार उसे पालने नहीं आती है तो उन्हें किसी की बॉडी को जलाने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए।