अपनी बातों और कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदानेवाले कपिल शर्मा के शो में फिल्म ‘बेबी जॉन’ के स्टारकास्ट के साथ पहुंचे निर्देशक एटली से कपिल शर्मा ने एक ऐसी बात पूछ ली कि कपिल लोगों के निशाने पर आ गए। कपिल ने एटली से पूछा, ‘आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन चुके हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए हों और उन्होंने पूछा हो एटली कहां हैं?’ कपिल के सवाल का अंदाज समझने के बावजूद एटली ने कहा, ‘कुछ हद तक मैं आपका सवाल समझ चुका हूं। मुझे लगता है कि किसी को उसके लुक से नहीं, बल्कि दिल से जज करना चाहिए।’ खैर, एटली के ‘लुक’ पर किए गए मजाक की हो रही आलोचनाओं के बीच अब कपिल ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘क्या बता सकते हैं कि मैंने वीडियो में कब और कहां (एटली के) लुक के बारे में बात की, कृपया सोशल मीडिया पर नफरत मत फैलाइए।’