मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति सत्ता में कैसे आई ... जनता के जरिए उठाएंगे आवाज ...मुख्यमंत्री,...

महायुति सत्ता में कैसे आई … जनता के जरिए उठाएंगे आवाज …मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने की घोषणा

सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार ईवीएम सरकार है। ईवीएम पर शिवसेना का संदेह बरकरार है, इसमें कोई विवाद ही नहीं है। महायुति सत्ता में वैâसे आई इसे लेकर जनता के माध्यम से शिवसेना आवाज उठाएगी। इस तरह की चेतावनी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल दी।
उद्धव ठाकरे ने कल विधान भवन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके कार्यालय में जाकर मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से भी मुलाकात की।
इस मुलाकात के चलते सभी की भौहें तन गई हैं। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक पक्ष के तौर पर केवल सदिच्छा भेंट थी। इस दौरान शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख, शिवसेना विधानमंडल नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि भले हम विधानसभा नहीं जीते और यह चुनाव महायुति जीती। ऐसे में अब अपेक्षा है कि उनकी ओर से महाराष्ट्र के हित में कितने काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के हितों का सुझाव हम देंगे, सरकार जनहित के काम करे। इस मौके पर विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, विधानसभा में शिवसेना गुट नेता भास्कर जाधव, विधान परिषद में शिवसेना गुट नेता एड. अनिल परब, विधायक सचिन अहिर, संजय पोतनीस आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार