मुख्यपृष्ठनए समाचारविदिशा में अवैध कालोनियों पर कार्रवाई शुरू

विदिशा में अवैध कालोनियों पर कार्रवाई शुरू

विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए सख्त निर्देश के बाद अवैध कालोनियों पर कार्रवाई शुरु हो गई है।
विदिशा नगर की तीन अवैध कालोनियों में कार्रवाई की गई है। विदिशा शहरी तहसीलदार डाॅ अमित सिंह ने बताया कि अवैध रूप से निर्मित तीन कालोनियों में बिना अनुमति के निर्माण कार्य जिसमें रोड, गेट एवं बाउण्ड्रीवाल थी उन्हें जेसीबी से हटाए जाने का कार्य किया गया है, अवैध कालोनियों में बांके बिहारी धाम फेस वन, बांके बिहारी धाम फेस टू एवं रूद्राक्ष सिटी कालोनी शामिल हैं।

अन्य समाचार