इन दिनों `खामोश’ गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक बॉलीवुड स्टार को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा जज किया जाता है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक एक्टर ने उनके साथ फिल्म करने से इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि उसे लगता था कि सोनाक्षी उम्र में उससे बड़ी दिखती हैं। सोनाक्षी ने आगे कहा कि वे खुद को खुशकिस्मत समझती हैं कि उन्हें उस कलाकार के साथ काम नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्हें खुद भी ऐसे लोगों के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सोनाक्षी ने आगे कहा, `अरे मैं तुमसे ५-६ साल छोटी हूं।’ हालांकि, एक्ट्रेस ने उस एक्टर का नाम तो नहीं बताया, लेकिन लोगों ने एक्ट्रेस के इशारे को समझ लिया है। पैंâस का कहना है कि उन्होंने रणबीर कपूर के लिए ऐसी बात कही है। दरअसल, कुछ साल पहले रणबीर ने सोनाक्षी के साथ काम करने से मना कर दिया था। वैसे इतने सालों बाद `खामोश गर्ल’ ने अपनी खामोशी तोड़ी, जो उनके पैंâस को अच्छी लगी।