सामना संवाददाता / भायंदर
कल राईपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट का कन्यादान परिवार मीरा-भायंदर में हर साल की भांति २०२५ के वैâलेंडर का विमोचन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट समाज सेवक कार्यकर्ताओं को संस्था के सर्वोच्च नवरत्न सम्मान से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
संस्था के वैâलेंडर का विमोचन संस्था के संरक्षक ट्रस्टी घनश्याम सिंह, संयोजक जितेंद्र शर्मा, महासचिव मुकेश मिश्रा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कोमल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुष्मा सोनी की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण महाराज, देवेंद्र पोरवाल, सुनील शर्मा, डीएन शर्मा, दयाराम जोशी की विशेष उपस्थिति रही। शीला शर्मा, शोभा अग्रवाल, एकता पारीक, सुनिता जांगिड, रेखा बारिया, राजेश्वरी देवरुखकर, विभा सिंह, अल्का अग्रवाल, कला मोदी, पुष्पा वैष्णव, भानु बुकेलिया, गायत्री पिचलांगिया, जागृती पांड्या, विमल वैष्णव, सुमन जांगिड़, स्वाति मिश्रा, उषा कन्नौजिया, वैâलाश मालवीया, भंवरी चौधरी, हेमलता जोशी समेत सुपर ३० लीडर व कन्यादान परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्था २०२५ में भी देश के अलग-अलग हिस्सों में कन्यादान महोत्सव का आयोजन करने जा रही है, जिसमें पहला २१ फरवरी २०२५ को बनारस के बाबतपुर संजय मोटल रिसॉर्ट में होगा। इसके अलावा २० अप्रैल २०२५ मुंबई के मीरा-भायंदर में और ३० नवंबर २०२५ को नालासोपारा में आयोजित होगा, जहां सभी जगहों के लिए जोड़ों का पंजीकरण शुरू हो चुका है। बता दें कि संस्था ने ५,००० बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया है, जिसमें संस्था अब तक ३२४ बेटियों का कन्यादान अपने अभियान के तहत कर चुकी है।