मुख्यपृष्ठखेलमुझे दिल का दौरा पड़ जाता

मुझे दिल का दौरा पड़ जाता

संन्यास लेने के बाद अश्विन ने अपनी कॉल हिस्ट्री को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे भारत लौट चुके हैं, लेकिन उनका एक बयान सुर्खिया बटोर रहा है। अश्विन को संन्यास के बाद अपनी कॉल हिस्ट्री में जिस चीज ने चौंकाया, वो रहा दिग्गजों का उन्हें आया कॉल। अश्विन को संन्यास के बाद उनके पिता ने तो कॉल किया ही, लेकिन उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और कपिलदेव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के फोन भी आए। अश्विन को कपिलदेव ने व्हाट्सएप कॉल किया। अश्विन ने कॉल हिस्ट्री को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, अगर कोई मुझे २५ साल पहले ये कहता कि मेरे पास स्मार्टफोन है, जिसका कॉल लॉग मेरे करियर के आखिरी दिन पर ऐसा दिखने वाला है, तो तब मुझे हार्ट अटैक आ जाता। मैं इसके लिए सचिन और कपिल पाजी को धन्यवाद देना चाहता हूंं।

अन्य समाचार

जीवन जंग